।। भजन:- कभी प्यासे को पानी।।
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
कभी गिरते हुए को उठाया
नहीं,
बाद आँसू बहाने से क्या फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
में तो मंदिर गया,पूजा आरती की,
पूजा करते हुए यह ख़याल आ
गया-२
कभी माँ बाप की सेवा की ही
नहीं,
सिर्फ पूजा के करने से क्या
फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
मै तो सत्संग गया गुरुवाणी
सुनी,
गुरुवाणी को सुनकर ख़याल आ
गया,
मै तो सत्संग गया गुरुवाणी
सुनी,
गुरुवाणी को सुनकर ख़याल आ
गया,
जन्म मानव का लेके दया न
करी,
फिर मानव कहलाने से क्या
फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
मैने दान किया मेने जपतप
किया,
दान करते हुए ख्याल आ गया,
मैने दान किया मेने जपतप
किया,
दान करते हुए ख्याल आ गया,
कभी भूखे को भोजन खिलाया
नहीं,
दान लाखो का करने से क्या
फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
गंगा नहाने हरिद्वार काषी
गया,
गंगा नहाते हुए मन में
ख्याल आ गया,
गंगा नहाने हरिद्वार काषी
गया,
गंगा नहाते हुए मन में
ख्याल आ गया,
तन को धोया मगर मन को धोया नहीं,
फिर गंगा नहाने से क्या फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
मैने वेद पढ़े शास्त्र पढ़े,
शास्त्र पढ़ते हुए यह ख्याल
आ गया
मैने वेद पढ़े शास्त्र पढ़े,
शास्त्र पढ़ते हुए यह ख्याल
आ गया
मैने ज्ञान किसी को बाटा
नहीं,
फिर ज्ञानी कहलाने से क्या
फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
मात पिता के चरणों में चारो
धाम हे,
आजा आजा यही मुक्ति धाम हे
मात पिता के चरणों में चारो
धाम हे,
आजा आजा यही मुक्ति धाम हे ,
पिता माता की सेवा की ही
नहीं,
फिर तीर्थो में जाने से
क्या फायदा,
कभी प्यासे को पानी पिलाया
नहीं,
बाद अमृत पिलाने से क्या
फायदा,
कभी गिरते हुए को उठाया
नहीं,
बाद आँसू बहाने से क्या फायदा,
*****
*****
यह भजन भी देखे
Ganpat Garwa Opra Re गणपत गरवा ओंपरा रे
Shravan kumar Bhajan Lyrics श्रवण कुमार
Sant Sada Sukh Dhara संत सदा सुख धारा
Jai Dharti Maa Jai Gau Mata जय धरती माँ जय गौ माता
Ramdevji Ro Byaav Mandyo रामदेवजी रो ब्याव मंड्यो
CLOSE ADS
CLOSE ADS
0 टिप्पणियाँ