Popular Krishna Bhajan Lyrics In Hindi

Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics


सांवली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे नैन तिरछे 
दूसरा काजल लगा 
तीसरा नजरे मिलाना 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे होंठ पतले 
दूसरा लाली लगी 
तीसरा तेरा मुस्कुराना 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे हाथ कोमल 
दूसरा मेहंदी लगी 
तीसरा बंसी बजाना
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे पाँव नाजुक 
दूसरा पायल बंधी 
तीसरा घुंघरू बजाना 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे भोग छपन 
दूसरा माखन धरा 
तीसरा खिचड़े का खाना 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

एक तो तेरे साथ राधा 
दूसरी रुकमणी खड़ी
तीसरा मीरा का आना 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

सांवली सूरत पे मोहन 
दिल दीवाना हो गया 
दिल दीवाना हो गया मेरा 
दिल दीवाना हो गया !!

Shyam Chudi Bechne Aya Lyrics

मनहारी का वेश बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !
छलिया का वेश बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !!

झोली कंधे धरी, उसमे चूड़ी भरी !
गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !!

राधा ने सुनी, ललिता ने कही !
मोहन को तुरंत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !! 

चूड़ी लाल नहीं पहनू , चूड़ी हरी नहीं पहनू !
मुझे श्याम रंग हैं भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !! 

राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे !
राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !! 

राधे कहने लगी, तुम तो छलिया बड़े !
धीरे से हाथ दबाया, श्याम चूड़ी बेचने आया !! 

Mera Shyam Aa Jata Bhajan Lyrics

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुन्दर रूप हैं,
तेरे साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप हैं,
जब जब भी इसे पुकारू में, तस्वीर को इसकी निहारु मै,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।। 

खुश हो जाए अगर सावरिया किसमत को चमका देता,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन धन्य बना देता,
यह बाते सोच वीचारु मै, तस्वीर को इसकी निहारु मै, 
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।। 

गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा,
पूरा हैं विश्वास हैं, कभी तू तुफानो से निकालेगा,
यह तनमन तुझपे वारु मै, तस्वीर को इसकी निहारु मै
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।। 

श्याम के आगे मुझको तो यह दुनिया फिकी लगती हैं,
जिस मोह मै और जान हैं वो इतनी नजदीकी लगती हैं,
अपनी तक़दीर को संवारु मै, तस्वीर को इसकी निहारु मै
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।। 

Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam Lyrics

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम 
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम।।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम 
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।।

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम।।

सांवरे की बंसी को बजने से काम 
सांवरे की बंसी को बजने से काम।।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम 
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।।

ओ जमुना की लहरे बंसीबट की छेय्या,
किसका नहीं हैं कहो कृष्णा कन्हैया। 
जमुना की लहरे बंसीबट की छेय्या,
किसका नहीं हैं कहो कृष्णा कन्हैया।।

श्याम का दीवाना तो सारा बृजधाम,
श्याम का दीवाना तो सारा बृजधाम।।

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम 
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम 
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।।

ओ कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाये,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये। 
कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।।

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम 
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।।

Raam Bhi Milenge Tuje Shyam Bhi Milenge Bhajan

राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे
जब तुझे, श्री हनुमानजी मिलेंगे 
राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे।। 

राम और श्याम को
बजरंगी बड़े प्यारे 
योद्धा है कन्हैया के
राम के दुल्हारे
चाहे जो बजरंगी 
राम श्याम जी मिलेंगे 
राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे।। 

निर्बल के बल, मेरे वीर बजरंगी 
दुःख में हमेशा बने, दुखियो के संगी
प्रेम से पुकारो, उस पल ही मिलेंगे 
राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे।। 

राम को पुकारो, चाहे श्याम को निहारो
दोनों के लिए, तो हनुमान को पुकारो
लख्खा तेरे सारे संकट, पल में टलेंगे
लख्खा तेरे सारे संकट, पल में टलेंगे
जब तुझे, श्री हनुमानजी मिलेंगे 
राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे।। 

राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे
जब तुझे, श्री हनुमानजी मिलेंगे 
राम भी मिलेंगे, तुझे श्याम भी मिलेंगे।। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ