Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Bhajan Lyrics काली कमली वाला मेरा यार है

काली कमली वाला मेरा यार है

गिरिधर, कान्हा,

ग्वाला, नंदलाला,

मेरे मोहन, मेरे कान्हा,

तू ना, तरसा ना

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है

तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ।।

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

तू मेरा, मै तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे

तू मेरा, मै तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे

तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा

पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है

तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है

तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ।।

भजन लिरिक्स :- काली कमली वाला मेरा यार है
सिंगर:- चित्रा विचित्रा जी 

यह भजन भी देखे 

Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Bhajan Lyrics कभी प्यासे को पानी पिलाया

Satguru Kripa Kini सतगुरु किरपा कीनी

kelasho Re Mae Re कैलाशो रे माँय रे

Bhajan Me Jawa koni De भजन में जावा कोनी दे

Darghah Me Arji Sunawa दरगाह में अरजी सुणावां

CLOSE ADS
CLOSE ADS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ