Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स

राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी लिरिक्स

स्थाई:- राधा ऐसी भयी श्याम की दीवानी
के बृज की कहानी हो गयी
एक भोली भाली गाँव की ग्वालीन
तो पंडितों की बानी हो गई

राधा न होती तो वृन्दावन भी न होता
कान्हा तो होते बंसी भी होती,
बंसी मैं प्राण न होते
प्रेम की भाषा जानता न कोई
कनैया को योगी मानता न कोई
बिना परिणय के वो प्रेम की पुजारीन
कान्हा की पटरानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की

राधा की पायल न बजती तो
मोहन ऐसा न रास रचाते
नीन्दीयाँ चुराकर मधुवन बुलाकर
अंगुली पे कीसको नचाते
क्या ऐसी कुश्बू चन्दन मैं होती
क्या ऐसी मीश्री माखन मैं होती

थोडा सा माखन खिलाकर वोह ग्वालिन
अन्नपुर्ना सी दानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की

राधा न होती तो कुंज गली भी
ऐसी निराली न होती
राधा के नैना न रोते तो
जमुना ऐसी काली न होती
सावन तो होता जुले न होते
राधा के संग नटवर जुले ना होते
सारा जीवन लूटन के वोह भीखारन
धनिकों की राजधानी हो गयी
राधा ऐसी भाई श्याम की
            ✪✪✪✪✪

यह भजन भी देखे 

Mere Baba Bhajan Lyrics Jubin Nautiyal

Jo Ram Ko Laye He Bhajan Lyrics

Saja Do Ghar Ko Ghulsan Sa Bhajan Lyrics

Sadhu Bhai Esi Chai Chalai Bhajan Lyrics

Deewana Radhe Ka Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ