Mere Baba Bhajan Lyrics Jubin Nautiyal मेरे बाबा भजन लिरिक्स

मेरे बाबा भजन लिरिक्स (Jubin Nautiyal)

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरनो में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोए तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुख में
बाबा रोए तेरे नैना

गाऊं क्या तेरा गुनगान
बाबा तू मेरी मुस्कान

तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

जब तक सर पे तेरा हाथी
दिन से उजली ​​मेरी रात
मेरा क्या बिगडेगा बाबा
मुझे तेरा आशीर्वाद

तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
       ✽✽✽✽✽

यह भजन भी देखे 

Meri Naiya Me Sitaram Bhajan Lyrics

Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Bhajan Lyrics

Man Lago Mero Yaar Fakiri Mein Bhajan Lyrics

Hanuman Chalisa Lyrics

Me To Sabh Dewa Ne Chod Ramsa Ne Dhyawa Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ