Kargil Jo Hai Farj Apna Vo Bhajan Lyrics कारगिल जो है फर्ज अपना वो देश भक्ति भजन Kargil Jo Hai Farj Apna Vo

कारगिल...जो है फर्ज अपना वो...

स्थाई: जो है फर्ज अपना वो अदा कीजिये ।
जवानों के वासते दुआ कीजिये ॥

कह दो उन जवानों से, हम तुम्हारे साथ है।
तन मन से सेवा करेंगे, डरने की क्या बात हैं।
दुश्मन को चीर-फाड़ के, सुखा दीजिये ॥
जवानों के वासते दुआ कीजिये ॥

कश्मीर की वादी को, फिर से सजायेंगे।
जरूरत पड़ेगी तो हम, कारगिल भी जाएंगे।
नक्शे से पाक को मिटा दीजिये ॥
जवानों के वासते दुआ कीजिये ॥

मेरे फौजी- मेरी बिखरी हुई जुल्फों का सलाम ।
मंजिल-ए-इश्क से भटकी हुई राहों का सलाम ॥

तूने जो दर्द दिया है वो बसा रखा है।
यानि अंगारों को दामन में छुपा रखा है ॥

तेरी तस्वीर को मैं पूज लिया करती हूँ ।
दिल के मन्दिर में सदा प्यार किया करती हूँ ॥

वापसी की तेरी मांगी है दुआएँ मैंने।
दर्द की गोद में झेली है सजाएं मैंने ॥

मेरे फौजी, हिन्द की अजमत-ए-तौकीर न जाने देना ।
जां चली जाए पर कश्मीर न जाने देना ॥
                  ✽✽✽✽✽

यह भजन भी देखे 

Awo Mhara Natwar Nagariya Bhajan Lyrics

Khamma Khamma Rama Ranuche Ra Bhajan Lyrics

Diwana Tera Aya Baba Teri Nagari Bhajan Lyrics

Ramdevji Ro Byaav Mandyo Runiche Bhajan Lyrics

Bhakt Khada He Dwaar Aap Re Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ