Karmo ki Hey Yeh Maya Bhajan Lyrics कर्मों की है ये माया भजन

 कर्मों की है ये माया.....


स्थाई: कर्मों की है ये माया, 
कर्मों के खेल सारे ।
कर्मों से इस जहाँ में, 
क्या-क्या अजब नजारे।
कर्मों की है ये माया ॥

कर्मों से ही बनी हैं, 
तकदीर आदमी की ।
इन्सां जहाँ में आता, 
कर्मों के ही सहारे ॥

कोई राजा कोई भिक्षुक, 
सब कर्मों के तमाशे ।
महलों में कोई रहता, 
कोई फिरते मारे-मारे ॥

कोई संत कोई डाकू, 
कोई छीने कोई बाँटे ।
कोई जीते दुनियाँ सारी, 
और कोई सबसे हारे ॥

मजदूर देखो भूखा, 
कोई बिन करे ही खाये।
कोई रोशनी को तरसे, 
कोई लूटता नजारे ॥

सब कर्म की है माया, 
अब तक कोई न जाना ।
तुम कर्म ऐसे कर लो, 
देवें सभी दुआएँ ॥
    ✽✽✽✽✽

यह भजन भी देखे 

Sabh Jagh Tera Daas Bhawani Bhajan Lyrics

Jal Par Jahaj Khadi Bhajan Lyrics

Sant Ri Sangat Ganga Gaumati Bhajan

Mala Ro Maniyo Bhajan Lyrics

Charkha Ro Bhed Bata De Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ