अरे दर्द नई जाने कोई,
बाई री मेरो,
अरे प्रेम दीवानी मेरो ,
दर्द नई जाने कोई।।
दर्द की मारी वन वन डोलू,
वेद मिलिया न कोई,
बाई री मेरो,
दर्द नई जाने कोई।।
घायल की गत घायल जाने,
जो कोई घायल हो,
बाई री मेरो,
दर्द नई जाने कोई।।
सूली ऊपर सेज पिया की,
अरे मिलनो केडी विधि हो,
बाई री मेरो,
दर्द नई जाने कोई।।
बाई मीरा केवे प्रभु,
गिरधर नागर,
वेद साँवरियो हो,
बाई री मेरो,
दर्द नई जाने कोई।।
✽✽✽✽✽
यह भजन भी देखे
0 टिप्पणियाँ