Jaha Le Chaloge Wahi Bhajan Lyrics जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा

जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा


जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ नाथ रखलोंगे वही मैं रहूँगा।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

यह जीवन समर्पित
शरण मैं तुम्हारे।
तुम्ही मेरे सर्वस्व 
तुम्ही प्राण प्यारे ।।
यह जीवन समर्पित
शरण मैं तुम्हारे।
तुम्ही मेरे सर्वस्व 
तुम्ही प्राण प्यारे ।।
तुम्हे छोड़कर ना
तुम्हे छोड़कर ना।
किससे से कहूँगा।।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

ना कोई उलाहना 
ना कोई अर्जी।
करलो करालो तुम्हारी जो मर्जी।।
ना कोई उलाहना 
ना कोई अर्जी।
करलो करालो तुम्हारी जो मर्जी।
कहना भी होगा तो
कहना भी होगा तो।
तुम्ही से कहूँगा।।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था
तुम्हारे ही हाथ मेरी सारी व्यवस्था।
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था
तुम्हारे ही हाथ मेरी सारी व्यवस्था।
सहाओगे नाथ जो भी।
सहाओगे नाथ जो भी।
खुशी से सहूँगा।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

तुम्हारे ही दिन है,
तुम्हारी ही राते ।
कृपा नाथ सब है
तुम्हारी कृपा से।।
तुम्हारे ही दिन है,
तुम्हारी ही राते ।
कृपा नाथ सब है
तुम्हारी कृपा से।।
नारायण प्रभु प्रेम
नारायण प्रभु प्रेम।
मैं पावन रहूँगा।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।

जहाँ नाथ रखलोंगे
जहाँ नाथ रखलोंगे वही मैं रहूँगा।
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा
जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा।।
            ✽✽✽✽✽

यह भजन भी देखे 

Teri Mand Mand Muskaniya Bhajan

SHYAM AAN BASO VRANDAVAN BHAJAN LYRICS

Raam Naam Ke Hire Moti Bhajan Lyrics

Nagar Mai Jogi Aaya Bhajan Lyrics

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ