Fulo Me Sajh Rahe Hein Shree Vrandavan Bihari Bhajan Lyrics फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी


 फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी

और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी

 

टेढ़ा सा मुकुट सिर पर, रखा है किस अदा से

करुणा बरस रही है, करुणा भरी नजर से

बिन मोल बिक गए हैं, जबसे छवि निहारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी।।

 

बहियां गले में डाले, जब दोनों मुस्कुराते

सबको ही प्यारे लगते, सबके ही मन को भाते

इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी।।

 

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूं क्या उसकी

गोटा जड़ा पीतांबर, चुनरी सजी किनारी

इन पे गुलाबी पटुका, उन पे गुलाबी साड़ी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी।।

 

नीलम से सोहे मोहन, मोतियन सी सोहे राधा

इत सांवरा सलोना उत चंद पूर्णिमा का

इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी।।

 

चुन चुन के कलियाँ जिस ने, बंगला तेरा बनाया

दिव्य आभूषणों से, जिस ने तुम्हें सजाया

उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदावन बिहारी।।

 

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा वृंदावन बिहारी

और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी


यह भजन भी देखे 

Bhole Baba Teri Jatha Me Ganga Bhajan Lyrics

Raamji Sabka Sirjanhara Bhajan Lyrics

Nath Amali Re Mharo नाथ अमली रे म्हारो

Mhaane Pyara Ghana Lage Hai Bhajan Lyrics

Rang Leke Khelte Gulal Leke Khelte Lyrics

CLOSE ADS
CLOSE ADS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ