Shree Raam Janaki Bethe Hai श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे Hanumanji Bhajan Lyrics

 Shree Raam Janaki Bethe Hai श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे



श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे

देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

 

श्लोक- ना चलाओ बाण

व्यंग के विभिषण

ताना ना सह पाऊं

क्यूँ तोड़ी है ये माला

तुझे लंकापति बतलाऊं

मुझमें भी है तुझमें भी है

सब में है समझाऊँ

लंकापति विभीषण ले देख

मैं तुझको आज दिखाऊं॥

 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे

देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

 

✑मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥

 

श्लोक- अनमोल कोई भी चीज

मेरे काम की नहीं

दिखती अगर उसमे छवि

सिया राम की नहीं॥

 

राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरण करूँ

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ

सच्चा आनंद है ऐसे जीने में

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥


फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया

भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया

कोई मस्ती ना, सागर को मीने में

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥

यह भजन भी देखे 

Bhagat Ke Vash Me Hai Bhagwan भगत के वश में है भगवान

Bata Mete Yaar Sudama Re Bhajan Lyrics बता मेरे यार सुदामा रे

Shiv Shankar Ko Jisne Pooja शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ

Ganpati Aaj Padharo गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में भजन

Shree Hanuman Chalisa श्री हनुमान चालीसा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ