भजन:- बता मेरे यार सुदामा रे
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया
बालक था जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
रे बालक था जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
हुए के तकरार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
माने सुनादे कुटुम्ब कहानी,
क्यों कर पद गी ठोकर खानी,
तोते की मार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे ,
भाई घने दिनों में आया,
सब बच्चो का हाल सुनादे ,
मिश्रणी की बात बता दे,
हो सब बच्चो का हाल सुनादे ,
मिश्रणी की बात बता दे,
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे ,
भाई घने दिनों में आया,
चाहिए तारे तनने पहलाम आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता थाना,
रे चाहिए तारे तनने पहलाम
आना,
इतना दुःख नहीं पड़ता थाना,
क्यूँ भुलय प्यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे ,
भाई घने दिनों में आया,
अब भी आ गया ठीक बख्त पे,
आजा बैठ जा मेरे तखत पे,
रे अब भी आ गया ठीक बख्त पे,
आजा बैठ जा मेरे तखत पे,
हो जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,,
आजा भगत चचाटी पे ला लुण,
अब बता तने कड़े बिता लुण,
हो आजा भगत चचाटी पे ला लुण,
अब बता तने कड़े बिता लुण,
करू साहूकार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
घने दिनों में आया,
भाई घने दिनों में आया,
भाई घने दिनों में आया,
✪✪✪✪✪
✪✪✪✪✪
यह भजन भी देखे
Mhaane Pyara Ghana Lage He Bhajan Lyrics म्हाने प्यारा घणा लागे है, बाबा
कानूड़ो नचावे थोड़ी नाच ले Kanudo Nachawe Thodi Naach Le
Paav Me Ghungharu Bandh Ke Naache Bhajan Lyrics पाव में घुंगरू बाँध के नाचे
Dedariya Taj De Chilariye डेडरिया, तज दे छिलरिये री आसा
Chausat Jogani Mataji Bhajan Lyrics चौसठ जोगणी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
0 टिप्पणियाँ