दीनानाथ, मेरी बात, छानी कोनी तेरे से
स्थाई:- दीनानाथ, मेरी बात, छानी कोनी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठै मेरे से।
दीनानाथ, मेरी बात, छानी कोनी तेरे से।।
खाटू वाले श्याम शरण तेरी आ गयो,
श्याम रंग रूप तेरो नैणां में समा गयो,
बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से।
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठै मेरे से।।
बालक हूँ मैं तेरा श्याम, मुझको निभाय ले,
दुखड़े को मारयो, म्हने कालजे लगा ले,
पथ दिखलादे बाबा, काढ़ दे अन्धेरे से।
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठै मेरे से।।
मुरली अधर पे, कदम तले झूमे है,
भक्त खड्या तेरे, चरणां ने चूमे है,
खाली हाथ बोल कईया, जाऊँ तेरे डेरे से।
आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठै मेरे से।।
✽✽✽✽✽
यह भजन भी देखे
Nindiya Kare Re Jyane निन्दियाँ करे रे ज्यां ने
Sant kheteshwar Ji Ki Aarti संत श्री खेतेश्वर जी की आरती
Mujhe Meri Masti Kaha Leke Aai मुझे मेरी मस्ती कहाँ लेके आई
Beta Thari Maa Samjhawe Re बेटा थारी माँ समझावे रे
Khelo Mota Chauk Me खेलो मोटा चौक में
CLOSE ADS
CLOSE ADS
0 टिप्पणियाँ