मेरा आपकी कृपा से, सब काम.....
स्थाई:
मेरा आपकी कृपा से,
सब
काम हो रहा है।
करते
हो तुम कन्हैया,
मेरा
नाम हो रहा है।।
पतवार
के बिना ही,
मेरीनाव
चल रही है।
ऐ
श्याम बिन ही मांगे,
हर
चीज मिल रही है।
करता
नहीं मैं कुछ भी,
हर
काम हो रहा है।।
तुम
साथ हो जो मेरे,
किस
चीज की कमी है।
मुझे
और अब किसी की,
दरकार
भी नहीं है।
कान्हा
तेरी बदौलत,
आराम
हो रहा है।।
तूफान
आंधियों में,
तुमने
ही मुझको थामा।
तुम
कृष्ण बन के आये,
मैं
जब बना सुदामा।
राधे
शरण से जीवन,
आसान
हो रहा है।।
✽✽✽✽✽
❤ यह भजन भी देखे ❤
0 टिप्पणियाँ