हार गया मैं इस दुनिया से भजन लिरिक्स Haarunga Nahi Kanhiya Mittal Bhajan

हार गया मैं इस दुनिया से लिरिक्स

हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले 

जग वालों ने बड़ा सताया,
श्याम तुम्हारी शरण में आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा है,
हँसते हँसते गले लगा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले 

दुनिया को मैं दीखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी माया,
जग माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले 

घर से चला मैं तेरे भरोसे,
संग लेकर परिवार सांवरे,
मेरे घर का बच्चा बच्चा,
करता है तुझे प्यार सांवरे,
मैं निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्यार निभा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले 

हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले 
             ✽✽✽✽✽

यह भजन भी देखे 

Tu Raja Ki Raajdulari Bhajan Lyrics

Aavo Ranuja Ra Raja Bhajan Lyrics

Kargil Jo Hai Farj Apna Vo

Nagar Mai Jogi Aaya Bhajan Lyrics

Sanwariya Thara Naam Hajar Bhajan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ