भजन।। याद क्यूँ न आएगी।।
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी,
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी,
जब तक जीऊंगा,
अखियाँ नीर बहाएगी।।
तर्ज - याद तेरी आएगी मुझको बड़ा।
बनके मुसाफिर मारा मारा फिरा ,
मंजिले मिली ना रास्ता मिला ,
अपनों के चक्कर में ऐसा फसा ,
मेरी मजबूरियों पे जग ये हँसा ,
जग ये हँसा,
मुझको क्या पता था दुनिया ,
एक दिन मुझे भूलाएगी,
जब तक जीऊंगा,
ये अँखिया नीर बहाएगी ,
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी।।
हार के में आखिर जो भी करके गिरा,
देखा बगल में मेरे तू था खड़ा,
अब क्या ज़माने की परवाह मुझे,
सब कुछ मिला हे मुझे पा के तुझे ,
पा के तुझे,
तेरे होते अब क्या बाबा,
दुनिया मुझे डराएगी,
जब तक जीऊंगा,
ये अँखिया नीर बहाएगी ,
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी।।
भूल से भी ना भूल पाऊंगा में,
जबतक जीऊंगा यही गाऊंगा में,
'श्याम 'कहे जो साथ मिला,
मुझको भी एक दीनानाथ मिला,
दीनानाथ मिला,
जिस दिन मुझसे तू रूठा तो,
सांस मेरी रुक जाएगी,
जब तक जीऊंगा,
ये अँखिया नीर बहाएगी ,
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी।।
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी,
याद क्यूँ न आएगी ,
क्यूँ ना मुझे रुलाएगी,
जब तक जीऊंगा,
अखियाँ नीर बहाएगी।।
✽✽✽✽✽
यह भजन भी देखे
Sant Ri Sangat Ganga Gaumati सत री संगत गंगा गोमती
Sinvaru Pratham Nit Tumko सिंवरू प्रथम नित तुमको
Shiv Bhola Gajab Ka शिव भोला, गजब का है
O Meera Bhabhiji ओ मीरा भाभीजी
काली कमली वाला मेरा यार है Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai
CLOSE ADS
CLOSE ADS
0 टिप्पणियाँ